गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए आज 5 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन पत्र दाखिल

कोटद्वार। गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए बुधवार को 05 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। नामांकन की प्रारंभ तिथि 20 मार्च से व अंतिम तिथि 27 मार्च तक कुल 13 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया है।
गढ़वाल लोकसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर चल रही नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन (27मार्च,2024) कांग्रेस से गणेश गोदियाल, बहुजन मुक्ति पार्टी श्याम लाल, बहुजन समाज पार्टी धीर सिंह तथा दीपेंद्र नेगी व मुकेश प्रकाश द्वारा निर्दलीय से नामाकंन पत्र दाखिल किया गया।
रिटर्निंग अधिकारी/जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि अभी तक 13 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। कहा कि 28 मार्च को नामाकंन पत्रों की जांच होगी जबकि 30 मार्च को नाम वापसी होगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें




श्री सिद्धबली धाम महोत्सव 2025: एसएसपी सर्वेश पंवार ने सुरक्षा तैयारियों का लिया जायजा 
पौड़ी गढ़वाल में फिर बना एक व्यक्ति गुलदार का निवाला, मौके पर पहुंची डीएम 
