50 हजार की रंगदारी मांग रहे हिस्ट्रीशीटर को मंगलौर पुलिस ने दबोचा

ख़बर शेयर करें -

कुख्यात के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में एक दर्जन के करीब मुकदमें हैं दर्ज

हरिद्वार। ग्राम बरहमपुर जट्ट मंगलौर निवासी महिला के परिवार को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने तथा झूठे मुकदमे में फ़सवाकर कर वादिया के पुत्र को जान से मारने की धमकी दे ₹50000/- की मांग करने के संबंध में प्राप्त शिकायत के आधार पर हिस्ट्रीशीटर निपुल के खिलाफ कोतवाली मंगलौर में अंतर्गत धारा 387, 389, 504, 506 आईपीसी मुकदमा दर्ज किया गया।

अभियुक्त निपुण उर्फ छोटा शातिर किस्म का अपराधी है जो कि पूर्व में कई प्रकरण में गिरफ्तार किया जा चुका है। अभियुक्त/ दुराचारी की गिरफ्तारी हेतु प्रयास करते हुए पुलिस टीम ने अभियुक्त के लगातार ठिकाने बदलने के बावजूद कोशिश जारी रखकर अभियुक्त को दिनांक 07.02.2023 को धर दबोचा। अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा हैl

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. निपुल उर्फ छोटा पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम बरहमपुर जट कोतवाली मंगलौर हरिद्वार

अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0 3/16 धारा 25 आर्म्स एक्ट मंगलौर
2-मु0अ0स0 582/20 धारा 379, 411 IPC मंगलौर
3-मु, अ, सं. 585/20 धारा 379 411 IPC मंगलौर
4-मु0अ0स0 586/20 धारा 411, 413, 414, 420, 467, 468, 471 IPC मंगलौर
5-मु0अ0स0 20/20 धारा 379, 411 IPC लक्सर
6-मु0अ0स0 23/ 20 धारा 379, 411 IPC लक्सर
7-मु0अ0स0 498/20 धारा 379, 411 IPC रुड़की
8-मु0अ0स0 499/ 20 धारा 379, 411 IPC रुड़की
9-मु0अ0स0 405/20 धारा 379, 411 IPC गंगनहर
10-मु0अ0स0 23/ 20 धारा 379, 411 IPC पथरी
11-मु0अ0 सं0 295/20 धारा 224 IPC सिडकुल
12-मु0अ0सं0160/ 20 धारा 379, 411 IPC थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर

पुलिस टीम

  1. SHO मंगलौर मनोज मेनवाल
  2. SI नवीन चौहान
  3. C. पंकज
  4. C. शोभन

You cannot copy content of this page