पौड़ी जिले के सरकारी अस्पताल में तैनात हरिद्वार निवासी डॉक्टर की सड़क दुर्घटना में मौत

पौड़ी। दशहरे के दिन चंडी पुल हरिद्वार के पास हुए दर्दनाक हादसे में डॉक्टर की मौत हो गई। डा. संकेत मोतियान हरिद्वार के नवोदय नगर सिडकुल के रहने वाले थे और पौडी जनपद के सीएचसी यमकेश्वर में तैनात थे। गुरुवार को दशहरे के दिन ड्यूटी कर घर लौट रहे थे। रात करीब ग्यारह बजे उनकी बॉडी चंडी पुल पर मिली।
डॉ संकेत मोतियान हरिद्वार ने दून मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया था और पौडी में बतौर संविदा पर तैनात थे। 2022 में उन्होंने अपना एमबीबीएस पूरा किया था। महज 28 साल की उम्र में उनके देहांत से डॉक्टर समुदाय में गहरा शोक है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डॉ. रमेश कुंवर ने बताया कि इस घटना में एक युवा होनहार डॉक्टर को खो दिया। वहीं नगर कोतवाली पुलिस ने बताया कि दुर्घटना कैसे हुई इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। उनका शव सडक किनारे पडा था और सिर पर चोट थी। संभवत: किसी वाहन ने टक्कर मारी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें