दोहरा हत्याकांड: बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या, एक ने भागकर बचाई जान

ख़बर शेयर करें -


ऊधम सिंह नगर। रुद्रपुर की गल्ला मंडी में सोमवार की तड़के दोहरा हत्याकांड हो गया। इससे इलाके में अफरा तफरी मच गई।

ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर की गल्ला मंडी में सोमवार की तड़के दोहरा हत्याकांड हो गया। गल्ला मंडी में लुधियाना एग्रो ट्रेडर्स को लेकर दुकान स्वामी गुरमेज सिंह निवासी ईश्वर कॉलोनी और मॉडल कॉलोनी निवासी दिनेश सलूजा और अवधेश सलूजा के बीच विवाद चल रहा था। सोमवार की तड़के दिनेश पक्ष के लोग जेसीबी लेकर दुकान पर कब्जा करने पहुंच गए थे। दुकान पर लगे सीसीटीवी से मामले की जानकारी के बाद गुरमेज अपने बेटे हनी और मनप्रीत के साथ दुकान पर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि दुकान के पास आते ही कब्जा कर रहे लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी। घटना में गुरमेज (60) के पैर और मनप्रीत (26) के सीने में गोली लगी। हनी ने भागकर जान बचाई।

इससे वहां हड़कंप मच गया। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और मामले की जानकारी की। इस दौरान फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की।

You cannot copy content of this page