हरिद्वार में रोडवेज की पलटी बस, घायलों में सिपाही समेत शामिल था पौड़ी जिले का एक परिवार




हरिद्वार। सवारियों को लेकर देहरादून से लोहाघाट जा रही रोडवेज बस सोमवार को पलट गई। इसमें एक आईटीबीपी जवान समेत छह यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना पर यातायात पुलिस टीम और एसपी सिटी पंकज कुमार गैरोला मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं, क्रेन की मदद से बस को हटाकर किनारे किया गया।
बताया जा रहा है कि देहरादून से लोहाघाट जा रही रोडवेज बस हरिद्वार बस स्टैंड पर सवारियों को लेने के लिए शहर में प्रवेश कर रही थी। ऋषिकुल घाट के पास बस का नियंत्रण बिगड़ा और पलट गई। इस दुर्घटना में देहरादून में तैनात आईटीबीपी के जवान सीएच नायडू निवासी आंध्र प्रदेश के अलावा ज्वालापुर निवासी कमल किशोर व चार अन्य घायल हो गए।
एसपी सिटी पंकज कुमार गैराेला ने बताया कि घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। इनमें चार घायलों को मामूली चोटें आई थीं। उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद भेज दिया गया। दो लोगों के गंभीर चोटिल होने के कारण अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। एसपी सिटी ने बताया कि घटना की मुख्य वजह स्टेयरिंग जाम होना बताया जा रहा है। फिलहाल वाहन चालक से पूछताछ और वाहन के पलटने का वास्तविक कारण पता किया जा रहा है।
वहीं, सीपीयू प्रभारी हितेश कुमार ने बताया कि घायलों में सात वर्षीय रक्षित, उसकी बहन अक्षिता डेढ़ वर्ष पुत्रगण विपिन निवासी सतपुली पौड़ी गढ़वाल, कमल किशोर कश्यप पुत्र वीर सिंह निवासी ज्वालापुर, हरजीत पुत्र मनोज निवासी कोलागढ़ देहरादून, सीएच नायडू निवासी आईटीबीपी सीमाद्वार देहरादून को गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी के हाथ-पैर में फ्रैक्चर बताया जा रहा है। अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें