महिला अधिकारी समेत एक अन्य महिला कर्मी को सम्मोहित कर लूटा
-पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की आरोपियों की तलाश
रुद्रपुर। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पद पर तैनात महिला अधिकारी सहित अन्य एक महिला कर्मी को सम्मोहित कर लूटने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है।
मामला थाना पंतनगर क्षेत्र का है। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को सौंपी गई तहरीर में मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी रुद्रपुर के कार्यालय में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी तारा सनवाल ने बताया कि 16 जून की शाम पांच बजे वह कार्यालय बंद कर कार्यालय में तैनात गीता रौतेला के साथ घर को जा रही थी।
इस दौरान वह बस के इंतजार में 46वीं पीएसी गेट के पास खड़ी थीं। उनके पास एक व्यक्ति खड़ा था। तभी रुद्रपुर से आ रही एक कार में उस व्यक्ति द्वारा लिफ्ट मांगी गई। उन्हें भी सीट खाली होने का हवाला देते हुए चलने को कहा। कार चालक ने खुद को पुलिस विभाग का आदमी बताते हुए उन्हें विश्वास में ले लिया। वो लोग कार में बैठ गईं। कार चलने के थोड़ी देर बाद कार चालक ने उन्हें सम्मोहित कर उनसे दो जोड़े कान के कुंडल, चेन, मोबाइल फोन और नकदी लूट ली।
लूट के बाद दोनों आरोपियों ने उन्हें संजय वन के पास कार से उतार दिया। दोनों आरोपी कार लेकर हल्द्वानी की ओर भाग गए। मामले में थाना पंतनगर पुलिस ने महिला अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी हुई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें