कोटद्वार में नगर निगम कार्यालय से झंडाचौक तक ट्रायल ट्रैफिक प्लान शुरू, देखिए ट्रैफिक प्लान का नक्शा
कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार यातायात पुलिस ने कोटद्वार में एक ट्रायल ट्रैफिक प्लान को शुरू किया है। 15 दिन तक लागू रहने वाले इस ट्रायल ट्रैफिक प्लान के सफल होने पर इसे पूर्ण रूप से लागू कर दिया जायेगा।
आइये, बतातें है कि कैसा है नया ट्रायल ट्रैफिक प्लान: यातायात निरीक्षक शिव कुमार सिंह ने बताया कि कोटद्वार नगर निगम कार्यालय से लेकर झंडाचौक तक एक नया ट्रायल ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। इस प्लान के तहत कोर्ई भी व्यक्ति अपनी कार झंडाचौक से लेकर नगर निगम कार्यालय तक पार्क नहीं कर सकेगा। दोपाहिया वाहन सड़क के बीचों-बीच बनाये गये पार्किंग के स्थान पर खड़े होंगे। इस प्लान के तहत 10-10 बाईकों को खड़ा करने की दी गई है। जिसमें बीच-बीच में लोगों की आवाजाही के लिए स्थान छोड़ा गया है। बताया कि दोपाहिया वाहनों के बीचों-बीच खड़े हो जाने सड़क के दोनों ओर काफी स्थान मिल जायेगा और यातायात भी सुचारू रूप से चल सकेगा। इस प्लान के तहत व्यापारी सुबह 9 बजे तक और दोपहर में 1 से तीन बजे तक छोटे वाहनों से सामान लोड-अनलोड कर सकेंगे। इस दौरान वाहन चालक अपने वाहन को ऐसा खड़ा करें, जिससे वहां यातायात बाधित न हो।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें