लैंसडौन पीस कमेटी की बैठक में दिये साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश
लैंसडौन। पर्यटन नगरी लैंसडौन के मुस्लिम समुदाय और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित ईद उल जुहा से पूर्व हर वर्ष होने वाली पीस कमेटी की बैठक में अधिकारियों ने उन्हें कोरोना काल के चलते मस्जिद में नमाज अता न करने के निर्देश दिये हैं।
गांधी चौक लैंसडौन स्थित पर्यटन चौकी पर आयोजित बैठक में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर ने कहा कि लोग अपने घरों में ही ईद उल जुहा की नमाज अता करें। कोरोना काल के चलते ईद मिलन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क सेनीटाइजर का अवश्य प्रयोग करें। त्यौहार के मद्देनजर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे। किसी भी प्रकार के वेस्टेज का सार्वजनिक स्थान पर नहीं फेकेंगे। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोग एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें