40 मुकदमों वाला वाहन चोर गैंग का सरगना अपने साथी से साथ चढ़ा कोटद्वार पुलिस के हत्थे

ख़बर शेयर करें -

यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली राज्यों से चोरी कर वाहनों को बेचते थे नेपाल

कोटद्वार। यूपी उत्तराखंड और दिल्ली राज्यों से वाहन चोरी कर नेपाल बेचने वाले वाहन चोर गैंग का कोटद्वार पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के सरगना को उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को गैंग से घटना में प्रयुक्त की जाने वाली स्कूटी भी मिली है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि 5 मार्च को विकास सिंह रावत पुत्र आलम सिंह रावत निवासी पदमपुर नेगी मौहल्ला तड़ियाल चौक के पास कोटद्वार के पास से बुलेट चोरी होने की तहरीर दर्ज कराई थी।
पुलिस टीम ने 9 अगस्त को खिवाई बढोत रोड़ पर घटना में प्रयोग की गयी एक्टीवा स्कूटी सफेद रंग के साथ प्रवीण उर्फ देव व उसके एक अन्य साथी अजय उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया गया कि वह 5 मार्च को अपने एक और अन्य साथी विनीत पुत्र देवेन्द्र चौहान निवासी अतरौली गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के साथ इसी स्कूटी एक्टीवा को साथ लेकर कोटद्वार आये थे। कोटद्वार से इनके द्वारा बुलट नम्बर UK15-B-9580 को चोरी की गयी। इन लोगों द्वारा पहले भी दिल्ली, गाजियाबाद, उत्तराखण्ड के देहरादून, ऋषिकेश, नैनीताल, हल्द्वानी, हरिद्वार में भी कई गाड़िया चोरी की गयी हैं। इनके द्वारा चोरी की गाडियों को नेपाल में बेच दिया जाता है। बुलट को भी इनके द्वारा नेपाल बेच दिया गया है। गाड़ियो की चोरी के मामलों में ये लोग पहले भी कईं राज्यों और जिलों से जेल जा चुके हैं। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया गया कि ये किराये पर कमरा लेकर कम समय के लिये रहते हैं और पुलिस इन्हें न पकड़ पाये इसलिये अपना निवास बदलते रहते हैं। चोरी किये गये वाहनो को बेचकर जो धन प्राप्त होता है, वह धन गैंग लीड़र प्रवीण के पास रहता है। जिससे वह गैग का संचालन करता हैं। जनपद पुलिस द्वारा उक्त अभियोग के सम्बन्ध नेपाल से भी जानकारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त गैग बनाकर चोरी या अपने दोस्तों के वाहनों से अलग-अलग जनपदों/राज्यों में जाकर नये कीमती वाहन बुलेट, मोटर साईकिल, कार आदि चोरी करते है। चोरी के वाहनों को चोर रास्तों से नेपाल ले जाकर उचित कीमतों में बेचकर लाभ अर्जित करते हैं। गैग में अलग-अलग राज्यों व सीमावर्ती देश नेपाल के लोग शामिल हैं, जो अलग-अलग राज्यों से वाहनों को चोरी कर गैंग लीडर प्रवीण उर्फ देव के माध्यम से नेपाल भिजवा देते हैं।
पुलिस ने ग्राम तितावी थाना तितावी जिला मुज्जफरनगर उत्तर प्रदेश हाल पता दिनेश नगर हापुड पिलखुवा निवासी प्रवीण उर्फ देव पुत्र राजवीर और ग्राम बावली थाना बढोत जिला बागपत निवासी अजय उर्फ सोनू पुत्र कुवर पाल को गिरफ्तार किया है। फरार ग्राम अतरौली थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश निवासी विनीत पुत्र देवेन्द्र चौहान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है।
पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, विजय सिंह सीआईयू प्रभारी, एसएसआई प्रदीप नेगी, कमलेश शर्मा थानाध्यक्ष रिखणीखाल, उपनिरीक्षक सतेन्द्र भण्डारी, बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील पंवार, सुशील कुमार, मोहकम सिंह, दीपक कुमार, आकाश मीणा, सुनील कुमार, कुलदीप सिंह, टीकम सिंह, श्रीयंका कोहली कोतवाली कोटद्वार, अमरजीत, सुनीत कुमार, आबिद अली, हरीश, कैलाश शाह साईबर सैल कोटद्वार, अरविन्द राय शामिल रहे।

You cannot copy content of this page