पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुई महिला उपनिरीक्षक, देखिये वीडियो
–लघु सचिवालय से एंटी करप्शन ब्यूरो ने किया गिरफ्तार
भिवानी। हरियाणा के भिवानी में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने लघु सचिवालय में महिला SI मुन्नी देवी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
SI पैसों की रिकवरी करने की एवज में 5 हजार की डिमांड कर रही थी। मुन्नी देवी बवानी खेड़ा थाना में तैनात है। यह घटना दो दिन पहले की है।
बता दें कि बवानी खेड़ा थाना में एक महिला का केस चल रहा है। जिसमें कुछ की पैसों की रिकवरी होनी थी। आरोप है कि इसी रिकवरी की एवज में जांच अधिकारी SI मुन्नी देवी ने 5 हजार रुपए की डिमांड की। शिकायतकर्ता ने घटना की शिकायत हिसार एंटी करप्शन ब्यूरो को दी। भिवानी और हिसार की टीम ने संयुक्त रूप से लघु सचिवालय के पास 5 हजार रुपए लेते SI मुन्नी देवी को रंगे हाथों काबू कर लिया।
एंटी करप्शन ब्यूरो इंस्पेक्टर विजय कुमार के मुताबिक बवानी खेड़ा पुलिस थाने में रिकवरी के मामले में जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। जिस पर हिसार व भिवानी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुन्नी देवी को गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें