श्यामपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से युवक-युवती की मौत

खबर डोज, हरिद्वार। श्यामपुर क्षेत्र में नजीबाबाद हाईवे पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा श्यामपुर बाइपास के नजदीक उस समय हुआ, जब दोनों हरिद्वार की ओर से श्यामपुर की तरफ जा रहे थे। अचानक तेज रफ्तार के कारण उनका वाहन अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतकों की पहचान श्रद्धा जोशी, निवासी ब्रह्मपुरी हरिद्वार और अक्षत शर्मा, निवासी कनखल हरिद्वार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों की उम्र करीब 20 से 25 वर्ष के बीच थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त वाहन की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते चालक नियंत्रण खो बैठा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात भी बाधित रहा।
थानाध्यक्ष श्यामपुर मनोज शर्मा ने बताया कि घटना आज शाम लगभग 4 बजे की है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज गति को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







