ऋषिकुल में पेड़ से फंदा लगाकर युवक ने लगाया मौत को गले

हरिद्वार। रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने ऋषिकुल में पेड़ से फंदा गले में लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत ऋषिकुल की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले शिव पुत्र बूरी ने किसी बात को लेकर पेड़ से फंदा गले में लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उपनिरीक्षक अरविंद भट्ट ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें