कोटद्वार पुलिस ने डेढ़ लाख रुपये की चरस के साथ किया एक युवक गिरफ्तार
कोटद्वार। पौड़ी जिले की कोटद्वार पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए की अवैध चरस (560 ग्राम)के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार अनिल कुमार जोशी और प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार नरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में उप निरीक्षक अजय भट्ट मय पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग 28 सितम्बर को अभियुक्त ताहिर को कार्बेट होटल तिराहा कालागढ़ रोड़ के पास से 560 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह उक्त स्मैक को बरेली (उ0प्र0) से लेकर कोटद्वार में युवाओं को बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाने के लिये लाया था।
पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम ताहिर पुत्र वसीर अहमद निवासी ग्राम- रतनपुर पो0- कुम्भीचौड़, थाना-कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल (उम्र- 23 वर्ष) बताया है। पुलिस को अभियुक्त के पास से 560 ग्राम अवैध चरस मिली है।
पुलिस ने इस मामले में अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक अजय भट्ट कोतवाली कोटद्वार, हेड कान्सटेबल सुशील कुमार सी.आई.यू., फिरोज सीआईयू, कैलाश कोतवाली कोटद्वार शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें