लक्सर: पटाखा छुड़ाने को लेकर विवाद में युवक पर तेजाब फेंका, हालत गंभीर, देखिए वीडियो

खबर डोज, लक्सर। दीपावली की खुशियों के बीच लक्सर क्षेत्र के भीकम्पुर गाँव में मंगलवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पटाखा छुड़ाने को लेकर हुए विवाद में एक 18 वर्षीय युवक पर उसके पड़ोसी ने तेजाब फेंक दिया।
घटना रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, युवक सौरभ का पटाखे छुड़ाने को लेकर अपने पड़ोसी 60 वर्षीय गोवर्धन से किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर गोवर्धन ने सौरभ पर तेजाब फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया।
गांव के लोगों ने तुरंत आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं, गंभीर रूप से घायल सौरभ को उपचार के लिए हरिद्वार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित किया और छानबीन शुरू कर दी है।
कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है, आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। आगे की कार्रवाई कानून अनुसार की जाएगी।
इस हृदयविदारक घटना ने दिवाली की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया है। समाज में इस तरह के तेजाब हमले अत्यंत निंदनीय और गंभीर अपराध माने जाते हैं, जिन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई अपेक्षित है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें