36 मामलों में कोटद्वार पुलिस ने की 350 से अधिक व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई, देखिये वीडियो
कोटद्वार। विधानसभा चुनाव 2022 की आदर्श आचार संहिता लगने के बाद कोटद्वार पुलिस ने 36 मामलों में 365 व्यक्तियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। इसके अलावा 26 मामलों में 221 लोगों को पाबंद किया गया है।
आज यहां कोतवाली कोटद्वार में पत्रकारों से मुखातिब सीओ कोटद्वार गणेश लाल कोहली ने बताया कि अब तक कोटद्वार पुलिस ने 36 मामलों में 365 एवं 26 मामलों में 221 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए कोतवाली क्षेत्र में लाइसेंस धारियों के लगभग 523 शस्त्र जमा किए जा चुके हैं। इसके अलावा राजस्व क्षेत्र में भी 61 शस्त्र जमा किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अलग-अलग स्थानों पर चल रही चेकिंग के दौरान पुलिस को 236000 की धनराशि भी मिली है। तीन लोगों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जा चुका है। इसके अलावा अवैध शराब एवं नशे पर अंकुश लगाने के लिए भी पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है। 8 जनवरी को लगी आदर्श आचार संहिता के बाद पुलिस की ओर से अब तक यह कार्रवाई की गई है। पत्रकार वार्ता में सीओ गणेश लाल कोहली के अलावा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक जगमोहन सिंह रमोला उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें