निलंबन के खिलाफ एकजुट हुए अभियंता, काला फीता बांध जताया विरोध

ख़बर शेयर करें -

– बैठक कर जताया विरोध, कहा हुई है एक तरफा कार्यवाही- अरुण पांडे बने जिलाध्यक्ष

 पौड़ी: प्रांतीय अभियंत्रण सेवा संघ लोक निर्माण विभाग की बैठक में सहायक व अवर अभियंता के निलंबन की कार्रवाई पर नाराजगी जताई गई। पिछले कुछ दिनों पूर्व दुगड्डा डिवीजन में तैनात सहायक व अवर अभियंता को निलंबित किया गया था। उन पर यह कार्यवाही सड़क के डामरीकरण में अनियमितता पाए जाने पर की गई थी। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस कार्यवाही के विरोध में 31 मार्च तक काला फीता बांध का कार्य किया जाएगा। बैठक में जिला कार्यकारिणी का भी गठन किया गया।लोनिवि के निरीक्षण भवन में आयोजित संघ की बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीन बहुखंडी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों पहले दुगड्डा क्षेत्र में तैनात सहायक व अवर अभियंता के खिलाफ शासन स्तर से एकतरफा कार्रवाई की गई है। कहा कि इस मामले में बिना जांच करे ही कार्रवाई की गई है। जिससे संघ में रोष बना हुआ है। संघ ने मांग रखी कि इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर कार्रवाई न की जाए। कहा कि ऐसे वीडियो की सत्यता के बाद ही कार्रवाई हो। बैठक में संघ की जिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए अरूण कुमार पांडेय अध्यक्ष, निक्की बाला सचिव व आकांक्षा बहुगुणा कोषाध्यक्ष चुने गए। बैठक में बलराम मिश्रा, नवनीत पांडेय, निर्भय सिंह, नवनीत पांडेय, प्रेरणा रतूड़ी, आकृति गुप्ता आदि शामिल थे

You cannot copy content of this page