अपर तहसीलदार रूड़की का पेशकार 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। अपर तहसीलदार रुड़की का पेशकर 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है।

शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री न0 “1064 ” पर शिकायत अंकित करायी गयी कि, उसकी बहन की कृषि भूमि का वाद न्यायालय तहसीलदार रुड़की में चल रहा था, जिसमें दिनांक 24/3/25 को न्यायालय द्वारा एक पक्षीय आदेश कर दिये गये, जिस कारण उनके द्वारा दिनांक 21/4/25 को एक रेस्टोरेशन प्रार्थना पत्र पुनः सुनवाई हेतु दिया गया था, उक्त पत्रावली पर कार्यवाही कराये जाने के एवज मे अपर तहसीलदार रूड़की के पेशकार रोहित द्वारा 25,000 रिश्वत की माँग की जा रही है। शिकायतकर्ता रिश्वत नही देना चाहता है एवं ऐसे भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही चाहता हैं।

उक्त शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 19/5/2024 को अभियुक्त रोहित पुत्र श्री रामपाल सिंह निवासी मकान न0 273 ग्राम कस्बा रुड़की, थाना रुड़की जनपद हरिद्वार, को शिकायतकर्ता से 10,000/- रूपये (दस हजार रूपये) की रिश्वत लेते हुये, स्वतन्त्र गवाहों के समक्ष अपर तहसीलदार कार्यालय रूड़की से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है।

You cannot copy content of this page