बेस अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए आक्सीजन सिलेंडरों की उपलब्धता पर्याप्त

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र कोटद्वार के कोटद्वार बेस अस्पताल में बनाए गए 100 बैड का कोविड वार्ड मरीजों से फुल हो गया है। इसके अलावा 60 बैड की अलग से व्यवस्था इसी अस्पताल में की जा रही है। जो अभी पूरी नहीं हुई है। हालांकि बेस अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए आक्सीजन सिलेंडरों की पर्याप्त उपलब्धता है और आक्सीजन प्लांट भी चालू होने की स्थिति में आ गया है, लेकिन उसे इंस्टाल करने का कार्य प्लांट उपलब्ध कराने वाली कंपनी के हाथ में हैं। वह कब अपने टैक्नीशियन भेजेगी यह उस पर निर्भर है।  जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य प्रमुख डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि कोटद्वार में जिस रफ्तार से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। उससे लग रहा है कि वर्तमान व्यवस्थाएं कम पड़ सकती है। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि कोटद्वार के अतिरिक्त कौड़िया टीआरएच में भी बैड हैं और कोटद्वार बेस अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए पूरी व्यवस्थाएं अस्पताल प्रशासन की ओर से बनाई गई है। कोविड मरीजों के लिए दवाई पर्याप्त मात्रा में है। कहा कि कोटद्वार बेस अस्पताल में 100 बैड है और वह फुल हो चुके हैं। इसके अलावा कुछ मरीजों को कौड़िया टीआरएच में आइसोलेट किया हुआ है। यदि किसी मरीज की हालत अचानक बिगड़ती है तो उस मरीज को बेस अस्पताल में रैफर कर दिया जाता है। इसके अलावा आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए बेस अस्पताल की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई है। अस्पताल में सेंट्रालाइज आक्सीजन की फिटिंग पहले से ही हो रखी है। आक्सीजन के लिए सभी स्थानों से व्यवस्था की जा रही है। कुंभ प्रशासन से 50 आक्सीजन सिलेंडरों की मांग की गई है। शीघ्र ही वहां से कुछ आक्सीजन सिलेंडर मिल जाएंगे। कहा कि आक्सीजन प्लांट उपलब्ध कराने वाली कंपनी की ओर से इंस्टालेशन के बाद तेजी आक्सीजन की पर्याप्त मात्रा हो जाएगी। जिसके बाद कोविड मरीजों को आक्सीजन की दिक्कत नहीं आएगी। सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान में भी अभी कोई दिक्कत कोविड मरीजों के लिए नहीं है। सभी संसाधन वर्तमान में उपलब्ध हैं। जो भी तैयारी हो रही है, वह वर्तमान में कोविड मरीजों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए भविष्य के लिए की जा रही है। उन्होंने कोविड मरीजों से अपील की है कि वह किसी भी दशा में चिकित्सा सुविधा के मामले में परेशान न हो। जिला स्वास्थ्य विभाग कोविड मरीजों के इलाज के लिए पूरी तरह से तैयार और सक्षम है। ज्ञातव्य हो कि बीती 21 अप्रैल को कोटद्वार बेस अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. वीसी काला और उपजिलाधिकारी कोटद्वार ने बकायदा प्रेस नोट जारी कर कहा था कि पांच-छह दिन में आक्सीजन प्लांट काम करना शुरू कर देगा, लेकिन पांच-छह दिन का समय बीतने के बाद  भी अभी भी आक्सीजन प्लांट शुरू नहीं हो पाया है। जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने देरी के लिए ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराते हुए उसकी कृपा पर निर्भर रहने की बात कही है।

You cannot copy content of this page