बेसमेंट में चल रहे देवी मंदिर के कामाख्या अस्पताल को प्रशासन ने थमाया नोटिस, मानक पूरे न होने पर होगी कार्रवाई: बोले एसडीएम
कोटद्वार। बेसमेंट में चल रहे सभी संस्थानों के खिलाफ चल रही कार्रवाई में देवी मंदिर का सुर्खियों में रहने वाला अस्पताल भी आ गया है। जल्द ही मानक पूरे न करने पर प्रशासन ने कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं।
बता दें कि दिल्ली के एक बेसमेंट में हुई घटना के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसमें पहले पौड़ी प्रशासन की ओर से कोटद्वार में तेजी से कार्रवाई की गई, लेकिन कुछ दिन बाद सभी विभागों को मिलाकर एक टीम बना दी गई। यह टीम मानक न पूरे करने वाले संस्थानों पर जल्द ही कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गया है। कोटद्वार शहर के देवी मंदिर में बेसमेंट में चल रहे कामाख्या अस्पताल को लेकर एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने कहा कि अस्पताल को एक सप्ताह पूर्व नोटिस दिया गया है। जल्द ही मानक पूरे न होने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बेसमेंट में चल रहे कई संस्थानों को भी चेतावनी नोटिस जारी किए गए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें