हरिद्वार में प्रशासनिक फेरबदल, कई पीसीएस अधिकारियों के तबादले

ख़बर शेयर करें -


खबर डोज, हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद हरिद्वार में प्रशासनिक स्तर पर महत्वपूर्ण फेरबदल किए हैं। जारी आदेश के अनुसार डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात अनिल कुमार शुक्ला (पीसीएस) को अपर उप जिलाधिकारी रुड़की के पद पर तैनात किया गया है।
वहीं डिप्टी कलेक्टर/उप मेलाधिकारी कुंभ मेला हरिद्वार आकाश जोशी (पीसीएस) को विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी हरिद्वार के साथ-साथ प्रभारी अधिकारी आपदा एवं प्रभारी अधिकारी भूलेख की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके साथ ही डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार/अपर मेलाधिकारी कुंभ मेला हरिद्वार दयानंद सरस्वती को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार एवं विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के पद से कार्यमुक्त कर दिया गया है।
जिलाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार सभी स्थानांतरण आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से यह बदलाव किए गए हैं।

You cannot copy content of this page