एडमिशन ओपन: आर्य नगर हरिद्वार में बच्चों के लिए खुल गया है द सेनसेरी हाउस

ख़बर शेयर करें -


हरिद्वार। आजकल के बच्चों का पढ़ाई पर कम तो सोशल मीडिया पर अधिक जोर है। स्कूल से आने के बाद बच्चे अपने अभिभावकों का मोबाइल उठाकर सोशल मीडियाफेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप, गेम्स में व्यस्त हो जाते हैं। यदि ऐसे बच्चों को अभिभावक सोशल मीडिया से दूरी बनाने के लिए कहते हैं तो वह चिड़चिड़ेपन दिखाने लग जाते हैं।

इन गतिविधियों से बच्चों का मन डायवर्ट करने के लिए धर्मनगरी हरिद्वार के आर्यनगर में जल्द ही एक द सेनसेरी हाउस खुलने जा रहा है। जिससे बच्चों का बचा हुआ समय सोशल मीडिया से दूर इस हाउस में बीतेगा।

हाउस की ओनर डा. इंद्रा पाठक ने बताया कि द सेनसेरी हाउस के खुलने से बच्चों को अधिक लाभ मिलेगा। अभिभावक अपने बच्चों में उनका भविष्य शुरू से ही देखने लगते हैं। हाउस में बच्चों को सभी तरह से खेलों के साथ-साथ अन्य गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी। बताया कि यहां बच्चा खेलने के साथ सीख भी सकता है। बच्चों के लिए बिल्डर यार्ड, डॉल हाउस जनता के बीच बोलने के लिए मंच, डाक्टरी, सुपर मार्केट जैसे सीखने के लिए हाउस बनाया गया है।

डा. इंद्रा ने बताया कि बच्चों के लिए प्रत्येक दिन योगा, करांटे आदि अलग-अलग सीखाया जाएगा। लगातार सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले कईबच्चे जिद्दी और गुस्से का शिकार होते हैं। उनमें सुधार लाने के लिए बच्चों को अलग-अलग तरह के खेल खिलाएं जाएंगे, जिससे वह धीरे-धीरे सोशल मीडिया से दूरी बनाने लगेंगे। डा. पाठक ने बताया कि यह सेनसेरी हाउस पूरे उत्तराखंड में कहीं नहीं है, यह सिर्फ हरिद्वार में ही है। इसलिए सभी अभिभावकों को अपने बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए यहां अपने पाल्यों के साथ अवश्य पहुंचना चाहिए। डॉ इंद्र ने बताया कि बच्चों का बोलना बहुत देर से शुरू होता है उसके लिए ब्रेन योगा और स्पीच थेरेपी वेद के द्वारा दी जाती है। यह द सेनसेरी हाउस इतना सुंदर बना हुआ है कि यहां आप बर्थडे से लेकर किसी भी प्रकार की पार्टी कर सकते हैं।डा. इंद्रा ने बताया कि हाउस में एडमिशन ओपन हो गया है। सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक कभी भी बच्चों का एडमिशन करा सकते हैं। द सेनसरी हाउस की जानकारी के लिए आप मो. नंबर 7078070737 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

You cannot copy content of this page