गुजरात, बिहार, यूपी के बाद अब हिसार हरियाणा के ठगों ने कोटद्वार के तेजतर्रार दरोगा दीपक पंवार के सामने टेके घुटने, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

 –मोबाइल टावर के नाम पर हुई थी 8 लाख रूपये की धोखाधड़ी


– फर्जी आईडी का इस्तेमाल कर सिम लेने के साथ-साथ बैंको में खोले थे कई फर्जी खाते


कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार पुलिस लगातार अपराधियों की कमर तोड़कर उनके गलत इरादों को नाकाम कर रही है। कोटद्वार कोतवाली की कलालघाटी चौकी के तेजतर्रार उपनिरीक्षक दीपक पंवार साइबर ठगी और धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। गुजरात, बिहार और यूपी के बाद अब हिसार हरियाणा के दो ईनामी अभियुक्तों ने उनके सामने घुटने टेक दिए हैं। पुलिस को अभियुक्तों से 50 हजार की नगदी मिली है।

धोखाधड़ी का यह है पूरा मामला
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के मुताबिक इसी वर्ष 31 जनवरी को ग्राम मवाकोट निवासी मनवर सिंह नेगी ने कोतवाली में तहरीर दी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनसे टावर लगाने के नाम पर 8 लाख रूपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के दिशा-निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई। जांच के दौरान बैंक खातों की डिटेल के बाद प्रकाश में आया कि एक गैंग जो मोबाइल टावर लगाने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रही है और यह हिसार हरियाणा से संचालित हो रही है। गैंग के दो सदस्यों की ओर से मनबर सिंह से ठगी किया जाना प्रकाश में आया।

गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस को अभियुक्त दे रहे थे चकमा
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के मुताबिक उक्त धोखाधड़ी के मामले में प्रकाश में आए दोनों अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम को चकमा दे रहे थे। जिसके बाद एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पांच-पांच हजार रूपये का ईनाम घोषित किया। पुलिस टीम ने हिसार हरियाणा पहुंचकर दोनों अभियुक्तों को बीते रोज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम भूपेंद्र निवासी उत्तम नगर जिला-हिसार हरियाणा और छोटू निवासी लाल सडक वीटीसी, हांसी जिला हिसार हरियाणा बताया है। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।

अभियुक्तों पास से पुलिस टीम को यह हुआ बरामद
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार ने बताया कि अभियुक्त छोटू के पास से पुलिस टीम को तीन मोबाइल फोन, फर्जी आईडी पर लिए गए 4 सिम कार्ड, दो अन्य सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड और 50 हजार रूपये नगद मिले हैं। जबकि दूसरे अभियुक्त भूपेंद्र के पास से विभिन्न बैंकों के खाता नंबरों की सूची, ठगी की जाने वाली विभिन्न योजनाओं को विवरण, दो आधार कार्ड, पांच बैंक की जमा पर्चियां मिली हैं। पुलिस टीम में कलालघाटी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक पंवार, कांस्टेबल रविंद्र भट्ट, अमरजीत सिंह, हरीश शामिल रहे। 

You cannot copy content of this page