रुड़की कोर्ट में सजा सुनने के बाद नीरज ने खोया धीरज, बाहर निकलते ही हुआ रफ्फूचक्कर, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

खबर डोज, रुड़की। रुड़की न्यायालय परिसर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां चेक बाउंस प्रकरण में दोषी ठहराया गया अभियुक्त सजा का ऐलान होते ही पुलिस और कोर्ट कर्मचारियों को चकमा देकर फरार हो गया। अदालत परिसर से अभियुक्त के फरार होने की घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। देर रात तक पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी रहीं, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग सका।
जानकारी के अनुसार कलियर थाना क्षेत्र के रहमतपुर निवासी नीरज गोस्वामी के खिलाफ चेक बाउंस का मामला न्यायालय में विचाराधीन था। शुक्रवार को नीरज रुड़की के रामनगर स्थित अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेशी पर पहुंचा था। सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने उसे दोषी ठहराते हुए दो वर्ष की सजा सुनाई।
बताया गया है कि सजा सुनाए जाने के बाद कोर्ट मोहर्रिर अभियुक्त को कोर्ट रूम से बाहर लेकर आया। इसी दौरान नीरज ने मौके का फायदा उठाते हुए न्यायालय परिसर से फरार हो गया। अभियुक्त के अचानक गायब होने से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। शोर मचाकर उसका पीछा भी किया गया, लेकिन भीड़ का लाभ उठाकर वह भागने में सफल रहा।
घटना की सूचना मिलते ही गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोहर भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए न्यायालय परिसर और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया। इसके अलावा अभियुक्त के संभावित ठिकानों पर भी दबिश दी गई, लेकिन देर रात तक उसका कोई पता नहीं चल सका।
पुलिस की ओर से अभियुक्त के रिश्तेदारों और परिचितों के यहां भी छापेमारी की जा रही है। न्यायालय से जुड़े इस गंभीर मामले में लापरवाही की भी जांच की जा रही है। घटना को लेकर न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







