अंकिता हत्याकांड: सीबीआई जांच की घोषणा के बाद अज्ञात VIP पर केस, पूर्व विधायक सुरेश राठौर पर कार हड़पने का मामला दर्ज

खबर डोज, देहरादून/हरिद्वार। अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की घोषणा होते ही मामले ने एक बार फिर नया मोड़ ले लिया है। देर रात देहरादून और हरिद्वार में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गईं, जिनमें एक एफआईआर में अज्ञात वीआईपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जबकि दूसरी एफआईआर में सुरेश राठौर पर कार हड़पने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देहरादून में दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि अंकिता भंडारी प्रकरण से जुड़े अहम तथ्यों को दबाने और जांच को प्रभावित करने में एक अज्ञात वीआईपी की भूमिका संदिग्ध रही है। शिकायतकर्ता का दावा है कि उक्त वीआईपी ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने की प्रक्रिया में बाधाएं उत्पन्न कीं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं दूसरी ओर, हरिद्वार में दर्ज एफआईआर में सुरेश राठौर पर कार हड़पने का आरोप लगाया गया है। शिकायत के मुताबिक, सुरेश राठौर ने धोखाधड़ी और दबाव बनाकर एक वाहन अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में आरोपों में प्रथम दृष्टया तथ्य सामने आए हैं, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है।
दोनों ही मामलों में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीबीआई जांच की घोषणा के बाद सामने आ रही शिकायतों और तथ्यों को गंभीरता से लिया जा रहा है। सभी पहलुओं की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें




दीनदयाल पार्किंग में पर्ची को लेकर विवाद: हरियाणा के पर्यटकों ने पार्किंग मैनेजर को रौंदा, उपचार के दौरान मौत 

