प्रेस क्लब में सराहनीय कार्यों का सिलसिला जारी, संवाद कार्यक्रम के बाद अब परिवार समेत पत्रकारों का शिविर में कराया स्वास्थ्य परीक्षण

ख़बर शेयर करें -

मेदांता नोएडा के डॉक्टरों की टीम ने प्रेस क्लब हरिद्वार में आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

हरिद्वार। प्रेस क्लब हरिद्वार में एक के बाद एक सराहनीय कार्य किए जाने का सिलसिला जारी है। पत्रकारों के संवाद कार्यक्रम के बाद बुधवार को प्रेस क्लब की ओर से मेदांता नोएडा के डॉक्टरों की टीम ने परिवार समेत पत्रकारों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

प्रेस क्लब सभागार में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में एचआरडीए के सचिव मनीष कुमार और एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने संयुक्त रूप से किया। अपने संबोधन में एचआरडीए के सचिव मनीष कुमार ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों में सभी को बढ़ चढ़ कर स्वास्थ्य की जांच करानी चाहिए। यदि आपके शरीर में कोई गंभीर बीमारी जन्म लेने वाली हो तो उसका स्वास्थ्य परीक्षण में पहले ही पता लग जाता है। सभी को समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराना चाहिए।

इस मौके पर एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने कहा कि प्रेस क्लब हरिद्वार की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाकर सराहनीय कार्य किया गया है। स्वास्थ्य सेवाओं में मेदांता के चिकित्सकों की टीम को बेहतर माना जाता है।

स्वास्थ्य शिविर में प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा कि मेदांता नोएडा की टीम ने परिवार समेत पत्रकारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया है। शिविर में सभी पत्रकारों ने अपने-अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया है।

इस मौके पर मेदांता नोएडा के मार्केटिंग मैनेजर नितिन शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में बीपी, शुगर, बीएमडी, ईसीजी, पीएफटी की जांच की गई है। शिविर में जनरल फिजिशियन सैफ रहमान ने लगभग 100 से अधिक पत्रकारों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान जांच रिपोर्ट देखकर डॉ. सैफ रहमान ने दवाएं लिखी। मार्केटिंग मैनेजर नितिन शर्मा ने बताया कि समय-समय पर मेदांता नोएडा इस प्रकार के निःशुल्क जांच शिविरों का आयोजन करता रहता है। जनता के बेहतर स्वास्थ्य के मेदांता प्रतिबद्ध है।

इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम, स्वास्थ्य संयोजक डॉ. शिवा अग्रवाल, महासचिव दीपक मिश्रा, सुमित यशकल्याण, वैभव भाटिया, पुलकित शुक्ला, बृजेंद्र हर्ष के अलावा मेदांता हरिद्वार की टीम में अनूप नेगी, नर्सिंग स्टॉफ गुंजन, दीक्षा, रमन मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page