गुरुकुल कांगड़ी विवि में फायरिंग केस के बाद तमंचे संग वीडियो हुआ था वायरल, अवैध तमंचे और कारतूस समेत गिरफ्तार, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों पर कडी नजर रखे जाने के संबंध में एसएसपी हरिद्वार की ओर से दिए गए आदेश पर कार्यवाही करते हुए थाना श्यामपुर पुलिस ने 20 अप्रैल को ध्रव चैरिटेबल अस्पताल से श्यामपुर की और जाने वाले रास्ते से एक संदिग्ध व्यक्ति को एक अवैध तंमचा और एक जिन्दा कारतूस लेकर घूमते हुये रंगे हाथ दबोचा।

गश्ती टीम द्वारा पूछताछ की गई तो संदिग्ध ने बताया कि वह थाना कनखल क्षेत्रान्तर्गत गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में अध्ययनरत है, जहां उसका कालेज के ही कुछ लडको के साथ विवाद चल रहा है। युवक ने तमंचा व कारतूस अपनी सुरक्षा के लिए रखा हुआ था।

बरामदगी के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ सुसंगत धाराओ में अभियोग (मु0अ0स0 35/2025 धारा 3/25 आयुध अधि0) पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पकड़ा गया आरोपित-
नीरज पुत्र नरेन्द्र निवासी ग्राम मौहम्मदपुर धूमी थाना जानी जनपद मेरठ उ0प्र0 हाल पता जगजीतपुर कनखल हरिद्वार उम्र 21 वर्ष

You cannot copy content of this page