मनसा देवी मंदिर हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट, चंडी मंदिर में बिना किराए और अस्थाई विद्युत कनेक्शन से चल रहीं थी दुकानें

–चंडी देवी मंदिर समिति, बद्री केदार समिति और प्रशासन की हुई संयुक्त बैठक में खुलकर आए एक के बाद एक मामले
-अस्थाई कनेक्शन उपभोक्ता ने अपने कनेक्शन से दूसरे को दिया होगा कनेक्शन तो विद्युत विभाग करेगा कार्रवाई
-विद्युत विभाग के सर्वे के बाद चंडी मंदिर में लगेंगे तीन नए पोल
-श्यामपुर पुलिस ने मंदिर परिसर में अवैध अतिक्रमण करने वाले पांच के खिलाफ किया मामला दर्ज
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में हुए हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। बीते सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च स्तरीय बैठक के दौरान मनसा देवी मंदिर समेत प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए समुचित व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश जारी किए गए थे, इसी कड़ी में मंगलवार को चंडी देवी मंदिर परिसर में ट्रस्ट के साथ विभिन्न विभागों की प्रशासन के साथ संयुक्त बैठक हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। उधर, श्यामपुर पुलिस ने मंदिर परिसर में अवैध अतिक्रमण करने वाले पांच अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मामले पंजीकृत किए हैं।

चंडी मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पैदल मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए, साथ पैदल मार्ग को वन वे किया जाए। साथ ही पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए जल्द ही रैलिंग लगाई जाए। कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पैदल मार्ग पर फ्लेक्स बोर्ड हटाकर स्थाई साइन बोर्ड लगाए जाए। जिससे श्रद्धालुओं को मंदिर दर्शन आने के लिए किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। कहा कि मंदिर परिसर में भीड़ प्रबंधन, श्रद्धालु पंजीकरण, पैदल मार्गों और सीढ़ियों का चौड़ीकरण, अतिक्रमण हटाने और अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित दर्शन अनुभव प्राप्त हो।

विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि मंदिर परिसर में जिन-जिन दुकानदारों को अस्थाई विद्युत कनेक्शन दिए गए हैं, यदि उन दुकानदारों ने किसी अन्य को विद्युत कनेक्शन दिए हैं, तो उनके खिलाफ विद्युत विभाग जांच कर आवश्यक कार्रवाई करें। राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने मंदिर परिसर में सभी व्यवस्थाएं जल्द सुचारू कराने के निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर के पैदल मार्ग को वनवे किया जाएगा। इसके लिए श्रद्धालु काली मंदिर के सामने वाले रास्ते से मंदिर दर्शन के लिए आएंगे और रोपवे के साथ वाले रास्ते से नीचे उतरेंगे। इसके लिए जल्द रोपवे वाले रास्ते को भी ठीक कराया जाएगा। इसके अलावा यदि किसी श्रद्धालु का स्वास्थ्य खराब होता है तो इसके लिए एक डिस्पेंसरी की व्यवस्था करने के निर्देश भी ट्रस्ट को दिए गए हैं। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने कहा कि मंदिर परिसर में हुई महत्वपूर्ण बैठक में जल्द ही अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया है, इस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। मंदिर परिसर में समय-समय पर होने वाले धार्मिक आयोजनों के दौरान पुलिस बल को अधिक संख्या में लगाया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। मंदिर समिति के महंत भवानी नंदन गिरि ने कहा कि पैदल मार्ग को लेकर बैठक में अधिकारियों से चर्चा की गई है। मंदिर समिति इस कार्य में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करेगी। कहा कि बैठक में मंदिर परिसर में उठाए गए दुकानों के किराए के मामले में जल्द ही समिति प्रशासन को पत्र सौंपेगी। बैठक में राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि, एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी, ट्रस्टी डॉ. आकाश कुसुम बछेती, सीओ ट्रेफिक संजय चौहान, एसडीओ वन पूनम कैंथोला, बद्री केदार समिति के प्रशासनिक अधिकारी रमेश सिंह नेगी, एसीएमओ हरिद्वार डॉ. एचके सिंह, श्यामपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी महेश वर्मा, राहुल नेगी, उपनिरीक्षक देवेंद्र तोमर, उपनिरीक्षक मनोज रावत आदि मौजूद रहे।

श्यामपुर पुलिस ने पांच अतिक्रमणकारियों के काटे चालान
श्यामपुर थानेदार नितेश शर्मा ने बताया कि मंदिर परिसर में अवैध अतिक्रमण कर रहे पांच अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया कि हरकी पैड़ी निवासी अशोक पुत्र मुलकराज, नानकवाड़ा विष्णुघाट कोतवाली नगर निवासी मोहित पुत्र विजय कुमार, कनखल निवासी विनोद ठाकुर, ब्रहमपुरी निवासी अनूप पूनिया और श्यामपुर कांगड़ी निवासी गीता के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें