सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आदर्श कॉलोनी चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इससे पहले ही चौकी इंचार्ज विभिन्न जगहों पर अपनी कार्यशैली को लेकर विवादों में रहा है।

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में चेकिंग के दौरान युवक से अमर्यादित व्यवहार करने के मामले में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आदर्श कॉलोनी चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इससे पहले ही चौकी इंचार्ज विभिन्न जगहों पर अपनी कार्यशैली को लेकर विवादों में रहा है।

बुधवार शाम आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी संदीप पिलखवाल टीम के साथ जैन मंदिर मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच वहां से गुजर रहे बाइक सवार युवकों को चौकी प्रभारी ने रोका और चाबी निकाल दी। इस पर युवकों और चौकी इंचार्ज के बीच नोकझोंक हो गई। आरोप था कि चौकी इंचार्ज ने बाइक को लात मारकर नीचे गिराने के साथ ही युवक का कॉलर पकड़कर हनक दिखाई थी। वहां मौजूद युवक ने पूरी घटना की वीडियो बनाई, जो सोशल मीडिया में वायरल हो गई।

इसके बाद पुलिसकर्मी युवक को चौकी ले गए थे और परिजन व अन्य लोगों के आने के बाद उसे छोड़ दिया गया था। घटना से लोगों में काफी रोष पैदा हो गया था। बृहस्पतिवार को एसपी सिटी मनोज कत्याल ने घटना वाले क्षेत्र का मुआयना किया और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी।

एसएसपी ने वायरलैस पर संदीप को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया। बताया कि युवक से अमर्यादित व्यवहार करने पर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया है। मामले की जांच कराई जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई होगी।

You cannot copy content of this page