चंडी चौक हरिद्वार में वाहन चालकों से अवैध वसूली का आरोप, चालक के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी, वीडियो वायरल

ख़बर शेयर करें -

रिपोर्टर कालू वर्मा

खबर डोज, हरिद्वार। चंडी चौक क्षेत्र में वाहन चालकों से अवैध वसूली का गंभीर मामला सामने आया है। बिजनौर (उत्तर प्रदेश) निवासी एक वाहन चालक ने कुछ लोगों पर मारपीट, गाली-गलौच, जबरन पैसे मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित चालक ने रोड़ीबेलवाला पुलिस चौकी में शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सचिन पाल पुत्र नेपाल, निवासी अशरफपुर दूधली, जिला बिजनौर, 11 जनवरी 2026 को शाम करीब 6 बजे बिजनौर से देहरादून के लिए सवारी लेकर चंडी चौक हरिद्वार पहुंचे थे। आरोप है कि देहरादून मोड़ चंडी चौक पर कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने उनकी गाड़ी रुकवाकर जबरन नीचे उतार लिया।
पीड़ित के अनुसार, धर्मेंद्र कश्यप और उसके साथियों ने उसे मां-बहन की गंदी गालियां देते हुए कहा कि यदि उसे इस इलाके से गाड़ी चलानी है तो हर महीने ₹2600 देने होंगे। जब सचिन पाल ने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपियों ने डंडों से मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह जान बचाकर भागने पर आरोपियों ने उसे धमकी दी कि दोबारा यहां आया तो या तो पैसे देने होंगे, नहीं तो उसकी गाड़ी तोड़ दी जाएगी और उसे जान से मार दिया जाएगा।
पीड़ित ने यह भी बताया कि इस पूरी घटना का वीडियो उसकी गाड़ी में बैठी सवारी ने बना लिया है, जिसे शिकायत के साथ पुलिस को सौंपा गया है। चालक का आरोप है कि उक्त लोग चंडी चौक क्षेत्र में लंबे समय से वाहन चालकों से अवैध वसूली कर रहे हैं, जिससे चालकों में डर का माहौल बना हुआ है।
घटना के बाद से पीड़ित स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है और चंडी चौक क्षेत्र में गाड़ी ले जाने से भी डर रहा है। उसने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने और क्षेत्र में अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की है।
मामला सामने आने के बाद अब सबकी नजरें पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं कि चंडी चौक जैसे व्यस्त क्षेत्र में हो रही इस कथित गुंडागर्दी और अवैध वसूली पर कब और कैसे अंकुश लगाया जाता है।

You cannot copy content of this page