एड्स जागरूकता के साथ—साथ 465 मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण, निःशुल्क दवाईयां की वितरित

—चिकित्सकों ने टीबी, एचआईवी, एक्सरे, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, नेत्र जांच के साथ—साथ मरीजों को दी नि:शुल्क सलाह
हरिद्वार। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अवसर पर गुरूवार को राज्य एड्स नियंत्रण समिति देहरादून के दिशा—निर्देशों के क्रम में दिशा कलस्टर यूनिट हरिद्वार की ओर से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में जनता को जागरूक किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 465 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

चंडीघाट स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन चिकित्सालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डॉ. आरके सिंह ने किया। स्वास्थ्य शिविर को संबोधित करते हुए सीएमओ डॉ. आरके सिंह ने कहा कि आईएचसी का मुख्य उद्देश्य उच्च जोखिम समूह, प्रवासी, चालक समेत जनता को शिविर के जरिए एक ही स्थान पर टीबी, एचआईवी, एक्सरे, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, नेत्र जांच के साथ—साथ नि:शुल्क सलाह और उपचार प्रदान करना है।

कहा कि इस तरह स्वास्थ्य शिविरों का भविष्य में भी अलग—अलग स्थानों पर आयोजन किया जाएगा, जिससे आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।
दिशा कलस्टर यूनिट के कलस्टर प्रोग्राम आफिसर डॉ. हेमंत खर्कवाल ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में 465 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 130 मरीजों की सामान्य स्वास्थ्य जांच, 104 एक्सरें, 37 की बलगम जांच, 132 की एचआईवी, सिफिलिस जांच, 62 एनसीडी स्क्रीनिंग और 36 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। साथ ही दवाईयां भी निःशुल्क वितरित की गई। बताया कि जिला क्षय रोग अधिकारी, जिला नोडल अधिकारी एचआईवी/एड्स हरिद्वार के निर्देशन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था।
स्वास्थ्य शिविर में डॉ. साधना, फार्मासिस्ट नंदिनी, एनसीडी टीम से डॉ. अंजलि, डॉ. निधि, राजीव कुमार, योगेश शर्मा, अशोक कुमार, शेखर सैनी, किरन असवाल, अवनीश कुमार, सलीम, अवधेश, दीपक कुमार उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें