पढ़िए, दिल्ली में कौन उत्तराखंड निवासी बनी आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। पूर्वी दिल्ली नगर निगम पड़पड़गंज में आम आदमी पार्टी की वार्ड नंबर 10 की पार्षद गीता रावत को दिल्ली में पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता बनाये जाने पर उत्तराखंड कोटद्वार के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद वर्मा समेत पार्टी कार्यकत्र्ताओं ने खुशी जाहिर की है।  
आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद वर्मा ने कार्यकत्र्ताओं की आयोजित जूम मीटिंग में कहा कि गीता रावत को दिल्ली में पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता बनाया जाना उत्तराखंड के लिए बड़े गर्व की बात है। गीता रावत वार्ड नंबर 10, पूर्वी दिल्ली नगर निगम, पड़पड़गंज दिल्ली में आम आदमी पार्टी की पार्षद है और वह पिछले कई वर्षों से दिल्ली रह रही हैं। आदमी पार्टी ने पार्षद गीता रावत की कत्र्तव्यनिष्ठा और कर्मठता को देखते हुए उन्हें दिल्ली में प्रदेश प्रवक्ता के पद से नवाजा है। प्रदेश प्रवक्ता उत्तराखंड अरविंद वर्मा ने कहा कि गीता रावत मूल रूप से उत्तराखंड निवासी है। जिस कारण पूरे उत्तराखंड में गीता रावत को दिल्ली में आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता बनाये जाने पर खुशी का माहौल है। उन्होंने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र की ओर से व्यक्तिगत रूप से फोन कर गीता रावत को पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता बनने पर बधाई दी है। इस अवसर पर सेक्टर प्रभारी राजेंद्र जजेड़ी, अंजू धस्माना, सुरेंद्र सिंह उर्फ सुरी, जीवन, सह संगठन मंत्री सुबोध मुंगई, हीरा थापा, सुनीता, प्रेम सैनी, संजय भाटिया, संजय बड़थ्वाल, दिनेश चैहान, योगेंद्र, अक्षय, उज्जवल, सर्वेश प्रजापति, संजय चौहान, गिरिश सुंडली, किशन चौधरी, रानी गुप्ता, जीवन सिंह जलाल, अमिता साहनी, रमेश जाटव, पूर्व सैनिक जीतू राणा, प्रदीप सिंह नेगी, सुशील ंिसह, राहुल रावत, दिनेश सत्ती, मनोज सैनी, राजेंद्र भाटिया, हंसा दत्त थपलियाल, देवेंद्र रावत, पवन बुड़ाकोटी, डॉ. विनोद सामंत आदि शामिल थे।

You cannot copy content of this page