अवैध अंग्रेजी शराब समेत थलीसैंण पुलिस ने किया एक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवंत चौहान के आदेशानुसार आगामी विधान सभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत जनपद में नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों, अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सतेंद्र भंडारी के नेतृत्व में थलीसैण पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग थाना क्षेत्रान्तर्गत अभियुक्त धीरेंद्र सिंह को 13 बोतल अवैध शराब के साथ बैजरो पुल थलीसैण के पास से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना थलीसैण पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम पता धीरेन्द्र सिंह पुत्र दान सिंह (उम्र 32वर्ष) निवासी ग्राम मेलधार तहसील व थाना थलीसैण जनपद पौड़ी गढ़वाल बताया है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सतेंद्र भंडारी, कॉन्स्टेबल गोबर्धन प्रसाद
और जगदीश रावत शामिल रहे।

You cannot copy content of this page