अंकिता मर्डर केस: मैं 9 दिन के अज्ञातवास के बाद खुद अंकिता बनकर उत्तराखंड आ रही हूं, बोलीं उर्मिला सनावर, वीडियो वायरल

खबर डोज, देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार दावे और भावनात्मक पोस्ट साझा करने वाली एक्ट्रेस उर्मिला सनावर आज उत्तराखंड पहुंच रही हैं। ऐसा अपने हालिया बयान में उर्मिला सनावर ने कहा कि वह पिछले 9 दिनों से अज्ञातवास में थीं और अब वह “खुद अंकिता बनकर उत्तराखंड आ रही हैं।
उर्मिला सनावर के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। उन्होंने अपने पोस्ट में दावा किया कि वह अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की लड़ाई में पूरी तरह से सामने आना चाहती हैं और इसी उद्देश्य से उत्तराखंड आ रही हैं। उनके अनुसार, अज्ञातवास के दौरान उन्होंने पूरे मामले से जुड़े तथ्यों और जनभावनाओं को समझा।
एक्ट्रेस के इस ऐलान के बाद समर्थकों और आलोचकों—दोनों तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग इसे न्याय की मांग को मजबूती देने वाला कदम बता रहे हैं, तो वहीं कई लोग इसे सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने की कोशिश भी बता रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, उर्मिला सनावर उत्तराखंड पहुंचकर मीडिया से बातचीत कर सकती हैं और अंकिता भंडारी मामले को लेकर अपने दावों को सार्वजनिक रूप से सामने रख सकती हैं। वहीं, पुलिस और प्रशासन की ओर से पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि मामले की जांच और न्यायिक प्रक्रिया कानून के दायरे में चल रही है, तथा सोशल मीडिया पर किए जा रहे अपुष्ट दावों को तथ्यात्मक आधार पर नहीं माना जा सकता।
गौरतलब है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड राज्य का एक संवेदनशील मामला है, जिस पर न्यायालय की निगरानी में कार्रवाई चल रही है। ऐसे में उर्मिला सनावर के उत्तराखंड आगमन और उनके बयानों को लेकर आने वाले दिनों में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा और तेज होने की संभावना है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







