होली आते ही सक्रिय हुए शराब तस्कर, 70 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। होली का त्यौहार नजदीक है और शहर में शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं। पुलिस और आबकारी विभाग लगातार जिले में चैकिंग चलाकर अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। कोतवाली पुलिस ने देर रात 70 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब समेत एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया है। पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुछ दिन पूर्व  भी दुगड्डा पुलिस ने 17 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी थी। होली का त्यौहार नजदीक होने के चलते शहर में शराब तस्करों की हाल के दिनों में सक्रियता बढ़ी हुई है। पुलिस की कार्रवाई पर गौर करें तो इससे साफ पता चलता है कि शराब की तस्करी में तेजी आ गई। लगातार भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी जा रही है और कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बीती सोमवार देर सांय महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट, कांस्टेबल बृजेश मुरारी, राजकुमार के साथ कौड़िया चैक पोस्ट/बैरियर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बिना नंबर स्विफ्ट डिजायर से 70 बोतल अंग्रेजी शराब की मिली। जिस पर पुलिस कर्मी युवक को गिरफ्तार कर कार को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आये। जहां पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम कुलदीप पुत्र ईश्वर ग्राम व पोस्ट बरसी, थाना बिवाड़ी खेड़ा, जिला बिवाड़ी हरियाणा निवासी बताया। एसएचओ नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ आईसीपी की धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है। शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। 

You cannot copy content of this page