कोटद्वार स्टेशन रोड के ठेके की मनमानी उजागर, बार कोड पर दर्ज शिकायत वापस लेने का बनाया जा रहा दबाव, आप भी इस बार कोड पर दर्ज कर सकते हैं शिकायत

–एमआरपी से ज्यादा वसूली पर बवाल, आबकारी विभाग की नींद पर उठ रहे सवाल
-उपभोक्ता अधिकारों की उड़ रही धज्जियां, कोटद्वार ठेके के खिलाफ बड़ी शिकायत
खबर डोज, कोटद्वार। स्टेशन रोड स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके पर उपभोक्ता से ओवररेटिंग किए जाने का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इस बार एक उपभोक्ता ने सीधे आबकारी विभाग के शिकायत बार कोड सिस्टम पर शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद ठेका संचालक की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आरोप है कि अब संचालक शिकायतकर्ता पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा है।

उपभोक्ताओं के मुताबिक, दुकान पर लंबे समय से एमआरपी से अधिक कीमत वसूली जा रही है और बिल देने से भी मना किया जाता है। कई बार शिकायतें दर्ज होने के बावजूद आबकारी विभाग की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते ठेका संचालक बेखौफ होकर उपभोक्ताओं से मनमानी वसूली कर रहा है।
सूत्रों की मानें तो विभाग के सिस्टम पर दर्ज शिकायत में साफ उल्लेख है कि निर्धारित मूल्य से ऊपर की दरें वसूली गई हैं, जो नियमों का उल्लंघन है। बावजूद इसके विभाग की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कोटद्वार आबकारी विभाग उपभोक्ता हितों को लेकर उदासीन बना हुआ है।
कोटद्वार निवासी शिकायतकर्ता ने मामले में अपनी सुरक्षा की चिंता जताते हुए कहा कि यदि दबाव बनाया गया तो वे उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाएंगे। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि आबकारी विभाग इस गंभीर शिकायत पर कब तक और क्या कदम उठाता है। उपभोक्ताओं की उम्मीद है कि इस बार दोषियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए इस तरह के मामलों पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें








