बॉलीवुड के दिग्गज धर्मेंद्र की अस्थियां हरिद्वार में गंगा में विसर्जित, सनी-बॉबी ने गोपनीय रूप से निभाया अंतिम संस्कार

खबर डोज, हरिद्वार। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियां बुधवार सुबह हरिद्वार में गंगा नदी में विसर्जित की गईं। अस्थि विसर्जन के लिए अभिनेता के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हरिद्वार पहुंचे। पूरे कार्यक्रम को अत्यंत गोपनीय रखा गया और मीडिया को इससे दूर रखा गया।
सूत्रों के अनुसार, परिवार हरिद्वार पहुंचने के बाद सीधे श्रवणनाथ नगर स्थित एक निजी होटल के घाट पर गया, जहां सुबह-सुबह शास्त्रोक्त विधि-विधान के साथ अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया पूरी की गई। अनुष्ठान के दौरान केवल नजदीकी परिजन और पंडित मौजूद रहे। किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी या मीडिया कवरेज की अनुमति नहीं दी गई। धार्मिक कर्मकांड समाप्त होने के बाद परिवार सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया।
धर्मेंद्र (धर्म सिंह देओल) हिंदी सिनेमा के उन महानायक अभिनेताओं में थे, जिन्होंने छह दशकों से अधिक के फिल्मी करियर में बेहतरीन भूमिकाएं निभाकर दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। 89 वर्ष की आयु में 24 नवंबर को मुंबई में उनका निधन हो गया था। उनके निधन की खबर से बॉलीवुड और देशभर के प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर कलाकारों, राजनेताओं और प्रशंसकों ने दिवंगत अभिनेता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
धर्मेंद्र ने ‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘चुपके चुपके’, ‘धरम-वीर’ और ‘यमला पगला दीवाना’ जैसी अनगिनत फिल्मों में अपने अभिनय से अमिट छाप छोड़ी। उनकी सादगी, स्पष्टवादिता और देहाती आकर्षण ने उन्हें भारतीय सिनेमा के सबसे प्रिय सितारों में स्थान दिलाया।
हरिद्वार में गंगा तट पर उनकी अस्थियों का विसर्जन न सिर्फ धार्मिक परंपरा का निर्वाह था, बल्कि उनके प्रति परिवार की अंतिम श्रद्धांजलि भी। बॉलीवुड के इस महान सितारे के जाने से एक युग का अंत हो गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







