विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने विद्युत लाइनों में शुद्धिकरण के कार्यों का लोकार्पण
कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार लाल बत्ती चौक पर उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड विद्युत वितरण खण्ड कोटद्वार की ओर से विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के विभिन्न स्थानों पर एल.टी. आई, 11 केवी लाइन और विभिन्न स्थानों पर उच्च एवं निम्न विभव की विद्युत लाइनों में शुद्धिकरण के कार्यों का लोकार्पण कर शुभारंभ किया।
अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का और उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड का धन्यवाद देते हुए कहा कि 4 करोड़ 36 लाख की मदद से यह कार्य जल्द जमीन पर उतरता हुआ नजर आएगा। ऋतु खण्डूडी ने अपने संबोधन में कहा कि कोटद्वार में नए घरों के बनने से जगह जगह तार पोल की जरूरत महसूस होती रहती है। खण्डूडी ने सभी क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि जल्द ही इस पर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिससे आमजन को विद्युत की आपूर्ति पूर्ण रूप से होती रहेगी।
साथ ही ऋतु खण्डूडी ने जनता से बिजली को बचाने की भी मांग कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाई जा रही सौर ऊर्जा योजना का लाभ उठाने के लिए आग्रह किया। उन्होंने बताया इस योजना में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जा रही है ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष पंकज भाटिया, हरि सिंह, मनोज पांथरी, चीफ इंजीनियर एनएस बिष्ट, रवि रजोरा, नंदिता अग्रवाल, कमल नेगी, सुभाष पांडे, कुलदीप रावत, नीरू बाला, नंदकिशोर कुकरेती, आदि लोगों उपस्थित रहे ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें