क्राइम मीटिंग: सांय के समय सभी प्रभारी निरीक्षक-थानाध्यक्ष चैकिंग टीम के साथ उतरेंगे फील्ड में, बोले पुलिस कप्तान, 34 का किया सम्मान, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

आगामी बैशाखी स्नान और चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर की गई समीक्षा

हरिद्वार चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव होने के चलते समय रहते कमियों को दूर करने के दिए निर्देश

हरिद्वार। शुक्रवार को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय सभागार में सैनिक सम्मेलन और माह मार्च की अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जिले के सभी प्रभारी निरीक्षकों और थानाध्यक्षों को सांय के समय चैकिंग टीम के साथ फील्ड में उतरेंगे।

सैनिक सम्मेलन में उपस्थित जवानों की समस्याओं को सुनने व निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया साथ ही मार्च माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 34 जवानों की हौसला अफ़जाई हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनकी पीठ थपथपाई।

सैनिक सम्मेलन उपरांत शुरु की गई अपराध गोष्ठी में कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मार्च माह में घटित विभिन्न अपराधों की समीक्षा कर अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। कहा कि आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को समय समय पर प्रभावी चेकिंग अभियान चलाने व क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी थाना प्रभारी सांय के समय अपनी टीम के साथ फील्ड़ में उतरेंगे एंव चैकिंग अभियान चलाना सुनिश्चित करेंगे।

आगामी बैसाखी स्नान पर्व व वीकेंड के कारण लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा जिसके लिए पहले से तैयारी पूरी कर ली जाए व समय रहते यातायात प्लान जारी करते हुए मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए जो कमियां पाई जाती है तो सम्बन्धित विभागों से पुलिस अधीक्षक नगर समन्वय स्थापित कर पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

हरिद्वार चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव होने के चलते हमारी ज़िम्मेदारियाँ भी बढ़ जाती हैं। क्योंकि चार धाम यात्रा पर आने वाला श्रद्धालु हरिद्वार से आगमन- प्रस्थान करता है जिस हेतु हमें संबंधित प्रशासनिक विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए कमियों को समय रहते पूरा कराना हमारी प्राथमिकता जिससे की किसी भी श्रद्धालु को यात्रा के दौरान असुविधा न हो।

स्नान पर्व व चारधाम यात्रा के मद्देनजर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले धर्मशालाओं होटलों का नियमित रूप से चेकिंग कर उनकी अनुमति के अनुसार संचालन की स्थिति को परखा जाए। नियम विरुद्ध संचालन पर संचालकों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाए।

चारधाम यात्रा के दृष्टिगत हाईवे पर साइन बोर्ड लगाने हेतु संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि बाहर से आने वाले यात्रियों को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े।

मुख्यालय स्तर पर चलाए जा रहे अभियानों को गंभीरता पूर्वक लेने हेतु सभी सर्किल ऑफिसर व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

थाना/ चौकियों में चल रहे निर्माण कार्यों का सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी प्रत्येक 15 दिवस में भौतिक निरीक्षण करते हुए उसकी रिपोर्ट कार्यालय में प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

थाने में मुकदमा दर्ज होने पर विवेचक तत्काल वादी के बयान दर्ज कर प्रकरण को गंभीरता से लेकर कार्यवाही करें। जिससे की वादी इधर –उधर न भटके।

सभी प्रभारी यह ध्यान दें कि जवानों की सुविधाओं का ध्यान रखना हमारी प्राथमिकता में होना चाहिए जिस हेतु थाने, चौकियों व पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिसकर्मियों की रहने खाने की व्यवस्था को उचित रखें जिससे कि वह राजकार्य को सकुशल सम्पन्न कर सके। सभी थाना प्रभारी रात्रि में थाना परिसर में ही निवास करेंगे साथ ही थाना बैरिक में 25 प्रतिशत फोर्स हमेशा उपलब्ध रहेगा जिससे की आवश्यकता पड़ने पर पुलिस बल मौके पर पहुंच सके।

प्राय देखने में आ रहा है कि विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर आमजन धोखाधड़ी का शिकार हो रहे है जिस हेतु अपने अपने थाना क्षेत्रों में खुले केंद्रों का भौतिक सत्यापन हेतु अभियान चालाया जाये जो केन्द्र ग़लत पाए गये तो उनपर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाये ।

माननीय न्यायालय से प्राप्त होने वाले आदेश निर्देशों का सभी क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष प्राथमिकता के आधार पर पालन करवाना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही न हो। कोई भी लापरवाही प्रदर्शित होने पर संबंधित प्रभारी जिम्मेदार होंगे।

सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने हेतु ओवर स्पीड, रैश ड्राइविंग एवं रॉन्ग साइड ड्राइव करने वालों के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाते हुए उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाए साथ ही आमजन को जागरुक भी किया जाये।

सभी थाना प्रभारी व ऑफिस स्टाफ़ शिकायतकर्ताओं के साथ अपना व्यवहार अच्छा रखें। शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

सभी थाना प्रभारी स्कूल खुलने व छुट्टी के समय पुलिस टीम को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रखेंगे जिससे किसी भी अप्रिय घटना होने से रोकी जा सके।

वर्तमान में फायर सीजन चल रहा है जिस हेतु सभी एफएसओ को निर्देशित किया गया कि अपने एक्यूमेंट अपड़ेट रखें तथा फोर्स को 24 घण्टे तैयारी की दशा में रखे किसी भी आगजनी घटना पर जाते हो तो आग को बुझाने के बाद घटनास्थल का पूर्ण रुप से सैनेटाइज किया जाये इसमें किसी प्रकार की लापरवाई नहीं होने चाहिए।

समस्त क्षेत्राधिकारी अपने अपने सर्किलों में थानावार ओआर लेंगे तथा जिन विवेचकों द्वारा लम्बे समय से विवेचना लम्बित रखी गयी है उनकी समीक्षा करें जघंन्य अपराधों में सर्किल अधिकारी साप्ताहिक रुप से समीक्षा करेंगे, इसमें किसी भी प्रकार की विवेचक या पर्यवेक्षण अधिकारी द्वारा लापरवाई न की जाये। जिसकी समीक्षा मेरे द्वारा माह अप्रेल की अपराध गोष्ठी मे की जायेगी।

उक्त अवसर पर एसपी क्राइम/ट्रेफिक जितेंद्र मेहरा, एसपी देहात शेखर चंद सुयाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एएसपी/सीओ सदर जितेंद्र चौधरी, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा, सीओ लक्सर नताशा सिंह, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी, सीओ ट्रैफिक सुरेंद्र प्रसाद बलूनी, सीओ ट्रैफिक रुड़की राकेश रावत व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page