चोरी की घटनाओं पर बजरंग दल कोटद्वार ने दिखाई गंभीरता, पुलिस से उठाई यह मांग

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लगातार बढ़ती जा रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग बजरंग दल कोटद्वार ने डीएम और एसएसपी पौड़ी को पत्र लिखकर उठाई है।
तहसीलदार कोटद्वार विकास अवस्थी के जरिए जिला अधिकारी पौड़ी और एसएसपी पौड़ी को दिए पत्र में बजरंग दल के नगर संयोजक हर्ष भाटिया और जिला संयोजक आशीष सतीजा ने संयुक्त रूप से कहा कि कोटद्वार क्षेत्र में कुछ समय पूर्व से चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इनमें से कुछ घटनाओं का पुलिस की ओर से खुलासा नहीं किया गया। अभी तक जिन मामलों का पुलिस ने खुलासा किया है। उन मामलों में भारी प्रदेशों के व्यक्तियों की संलिप्तता पाई गई है। कहा कि बाहरी प्रदेश से कोटद्वार के मोहल्लो में जाने वाले फेरी, कबाड़ी, फल, सब्जी आदि बेचने वालों का सत्यापन पुलिस की ओर से किया जाना चाहिए। जिससे इस प्रकार की चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग पाएगा। बजरंग दल ने कोटद्वार पुलिस से बाहरी लोगों का सत्यापन किए जाने की मांग की है। इस अवसर पर जिला सह संयोजक मनोज शाह, जिला सह संयोजक अविरल पंत, भानू चौहान, हरेंद्र भाटिया, कमल किशोर आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page