पार्षद की सूचना पर बलभद्रपुर राशन वितरित करने पहुंची कोटद्वार कोतवाली की महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। कोरोना संक्रमण काल में कोटद्वार पुलिस जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है। पुलिस दिन-रात लोगों की मदद करने में जुटी है। जरूरतमंदों को राशन और दवाईयां उपलब्ध कराना हो या उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाना। इस वर्ष पुलिस मिशन हौसला के तहत लोगों की हर संभव मदद कर रही है। इसी क्रम में कोटद्वार कोतवाली में तैनात महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है। इसके अलावा उन्हें कोविड गाइड लाइन का सख्ती से पालन करवाने के लिए एसएसपी पौड़ी गढ़वाल पी रेणुका देवी की ओर से पुरस्कृत भी किया गया है।
वार्ड नंबर 24 के पार्षद अनिल नेगी के अनुरोध पर महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट ने बलभद्रपुर में जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित की है। भावना भट्ट ने उन्हें बताया कि कोरोना संक्रमण काल में दवा, राशन या अन्य जरूरत होने पर हेल्प लाइन नंबर 112 एवं कोतवाली के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। कहा कि जरूरतमंद की मदद करने के लिए हर संपन्न परिवार के व्यक्ति को समाज में रहकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। बलभद्रपुर के पार्षद अनिल नेगी उर्फ डब्बू ने कहा कि उनके वार्ड में गरीब और जरूरतमंद परिवार रहते है। कोविड कफ्र्यू लागू होने से इन लोगों के सामने रोटी का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने इन लोगों को राशन उपलब्ध कराने के लिए कोटद्वार कोतवाली में तैनात महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट से अनुरोध किया। उपनिरीक्षक भावना भट्ट ने वार्ड में रह रहे जरूरतमंद और बेसहारा परिवारों को राशन उपलब्ध कराया है। पार्षद अनिल नेगी ने महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट का आभार व्यक्त किया है।

You cannot copy content of this page