बलूनी पब्लिक स्कूल फिर सुर्खियों में, अब बस में फर्स्ट एड बॉक्स न होने पर यातायात पुलिस कोटद्वार ने काटा चालान, देखिए वीडियो
-पूर्व में भी ओवरलोडिंग में कट चुका है बस का चालान
-नियमों की धज्जियाँ उड़ाने वाले स्कूल बस चालकों के विरूद्ध की गयी कड़ी कार्यवाही
कोटद्वार। बलूनी पब्लिक स्कूल कोटद्वार अक्सर बच्चों को लेकर लापरवाही करने में सुर्खियों में रहता है। कोटद्वार यातायात पुलिस ने कुछ समय पूर्व बस में बच्चों की ओवरलोडिंग करने के मामले में बलूनी पब्लिक स्कूल की बस का चालान काटा था, लेकिन उसके बाद भी बलूनी पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के प्रति बरती जा रही लापरवाही से सबक नहीं लिया।
आज कोटद्वार यातायात पुलिस ने फिर से बलूनी पब्लिक स्कूल की बस को चेक किया तो उसमें फर्स्ट एड बॉक्स नहीं मिला, जिस पर उन्होंने बस का चालान काटा है।
कोटद्वार यातायात निरीक्षक जनक पंवार ने बताया कि एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पौड़ी पुलिस ने स्कूली छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत समस्त थाना/यातायात प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाने को लेकर निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आज यातायात पुलिस टीम ने थाना कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान कागजात से लेकर बसों में मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं की भी पूरी जांच की गई, ताकि बच्चों की सुरक्षा को पुख्ता किया जा सके। साथ ही पुलिस टीम ने वाहन चालकों के ड्राईविंग लाईसेंस फर्स्ट एड बॉक्स और गाड़ी के अन्य दस्तावेज भी चैक किए गए तथा जिन बसों में फर्स्टएड बॉक्स नहीं लगे थे, उन बसों में फर्स्टएड बॉक्स लगवाने को लेकर हिदायत दी गयी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें