बेरोजगार युवाओं की सदन में आवाज बने खानपुर विधायक उमेश कुमार
देहरादून। देहरादून में चल रहे विधानसभा सत्र के दौरान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने युवाओं की आवाज उठाते हुए निजी संस्थानों औऱ कम्पनियों में स्थानीय युवाओं को 70% आरक्षण देने का मुद्दा उठाया।
लंबे समय से यह मांग उठ रही है कि स्थानीय युवाओं को निजी कम्पनियों औऱ संस्थाओं में नौकरी में 70% आरक्षण मिल सके ताकि प्रदेश के युवाओं को प्रदेश में ही नौकरी के अवसर मिल सकें। ऐसे में उमेश कुमार की इस पहल के बाद स्थानीय युवाओं में एक उम्मीद की किरण जगी है। उमेश कुमार ने बतौर पत्रकार भी हमेशा ही युवाओ की आवाज बुलंद की है। वहीं अब विधायक बनने के बाद वो सदन के अंदर भी प्रदेश के महत्वपूर्ण मुद्दों को लगातार उठा रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें