बार काउंसिल उत्तराखंड चुनाव 2026: अधिवक्ता रीमा शाहिम ने नैनीताल में दाखिल किया नामांकन, अधिवक्ता हितों को लेकर रखी स्पष्ट सोच

ख़बर शेयर करें -


नैनीताल/हरिद्वार। उत्तराखंड बार काउंसिल के आगामी चुनावों को लेकर प्रदेशभर के अधिवक्ताओं में चुनावी हलचल तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में जिला एवं सत्र न्यायालय रोशनाबाद, हरिद्वार की अधिवक्ता रीमा शाहिम ने बार काउंसिल उत्तराखंड के सदस्य पद के लिए नैनीताल स्थित बार काउंसिल कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र विधिवत रूप से प्रस्तुत किया।

नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता साथी उनके साथ मौजूद रहे। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने माला पहनाकर रीमा शाहिम का स्वागत किया और उन्हें चुनाव के लिए शुभकामनाएं दीं। समर्थकों ने विश्वास जताया कि रीमा शाहिम अधिवक्ता समाज की समस्याओं को गंभीरता से उठाने वाली सशक्त प्रतिनिधि साबित होंगी।

नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में रीमा शाहिम ने कहा कि बार काउंसिल केवल प्रशासनिक संस्था नहीं, बल्कि अधिवक्ताओं के अधिकारों और सम्मान की प्रहरी है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें निर्वाचित होने का अवसर मिलता है, तो वे अधिवक्ता समाज के लिए पारदर्शी, जवाबदेह और सक्रिय भूमिका निभाएंगी।
उन्होंने बताया कि आज भी प्रदेश के कई न्यायालय परिसरों में अधिवक्ताओं को मूलभूत सुविधाओं के अभाव का सामना करना पड़ता है। बैठने की व्यवस्था, पुस्तकालय, डिजिटल संसाधन और तकनीकी सुविधाओं का अभाव अधिवक्ताओं के दैनिक कार्य को प्रभावित करता है। इन समस्याओं के समाधान को वे अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करेंगी।
रीमा शाहिम ने कहा कि युवा अधिवक्ताओं को मार्गदर्शन और व्यावहारिक प्रशिक्षण की सख्त आवश्यकता है, ताकि वे पेशे में आत्मनिर्भर बन सकें। साथ ही महिला अधिवक्ताओं के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण बनाना भी उनकी प्रमुख सोच का हिस्सा है।
उन्होंने यह भी कहा कि बार काउंसिल को अधिवक्ता समाज और न्याय व्यवस्था के बीच सेतु के रूप में कार्य करना चाहिए, जिससे न्यायिक प्रक्रिया और अधिक सुदृढ़ हो सके।
गौरतलब है कि उत्तराखंड बार काउंसिल चुनाव 2026 के अंतर्गत प्रदेशभर से 25 सदस्य निर्वाचित किए जाएंगे। राज्य के अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रतिनिधियों का चयन करेंगे। चुनाव 17 फरवरी 2026 को संपन्न होंगे।
रीमा शाहिम ने अंत में कहा कि वे सहयोग, सम्मान और समान अवसरों पर आधारित अधिवक्ता समाज के निर्माण के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगी और हर वर्ग के अधिवक्ताओं की आवाज बार काउंसिल तक पहुंचाने का कार्य करेंगी।

You cannot copy content of this page