बेसमेंट में चल रहे बार और देवी मंदिर का चर्चित अस्पताल, कोटद्वार प्रशासन को हादसे का इंतजार

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। दिल्ली में हुए हादसे के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी बेसमेंट में चल रही सभी गतिविधियों पर रोक लगाने के निर्देश सभी जिले के अधिकारियों को जारी किए थे। जिसके बाद कई जिलों में प्रशासन की ओर से बेसमेंट में चल रही सभी गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, लेकिन कोटद्वार में प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार है। यहां बेसमेंट में कई बार चल रहे हैं। इसके अलावा देवी मंदिर का सुर्खियों में रहने वाला अस्पताल भी बेसमेंट से संचालित हो रहा है, इनके खिलाफ नोटिस देने तक कार्रवाई प्रशासन की ओर से नही की गई है। जिससे प्रशासन की जनता के प्रति लापरवाह पूर्ण रवैया साफतौर पर दिख रहा है।
सूत्रों के मुताबिक देवी मंदिर का चर्चित अस्पताल काफी लंबे समय से बेसमेंट में चल रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में इतनी बड़ी लापरवाही सरकार को ठेंगा दिखा रही है। इसके अलावा देवी रोड और बदरीनाथ रोड पर बार बेसमेंट में चल रहा है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई प्रशासन की ओर से नही की गई। इस संबंध में एस डी एम कोटद्वार सोहन सिंह सैनी ने बताया कि अभी तक बेसमेंट में चल रहे संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
बता दें कि दिल्ली में इतने बड़े हादसे के बाद से अब तक कोटद्वार के बेसमेंट में चल रहे संस्थानों की लिस्ट तक नहीं बना पाया है। जिससे प्रशासन की जनता के प्रति गंभीरता दिखाई दे रही है।

You cannot copy content of this page