घोड़ी चढ़ने से पहले पुलिस ने दबोचा दूल्हा
शादी के दिन दूल्हा घोड़ी चढ़ने से पहले हवालात पहुंच गया। दूल्हे ने शादी के खर्च के लिए एटीएम तोड़ने का प्रयास किया। एटीएम तो तोड़ नहीं, लेकिन जेल जरूर चला गया।
जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद के विभव नगर निवासी सुभाष के माता-पिता का कोरोनाकाल में देहांत हो चुका है। उसका सुहाग नगर में ही कांच का कारोबार था। काम मंदा होने के कारण वह अपने पैतृक घर को छोड़कर एक कॉलोनी में किराए पर रह रहा था।
7 फरवरी को सुभाष की शाद होनी थी। मंगलवार की शाम 4 बजे उसे बारात लेकर जाना था। सुभाष के पास शादी में खर्चे के लिए पैसे नहीं थे। इसको लेकर उसने जलेसर रोड स्थित एटीएम को काटने का प्लान बनाया। सुभाष ने 2 फरवरी को गैस कटर लेकर एटीएम में गया। लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने देख लिया तो भाग गया। फिर 4 फरवरी को दोबारा सुभाष ने उसी एटीएम काटने की कोशिश की तो बिजली के शार्ट सर्किट से चिंगारी निकली। सुभाष वापस चला गया। इसके बाद उसने 6 फरवरी की रात फिर विभव नगर के पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को काटकर रुपये निकालने का प्रयास किया। लेकिन उसे पुलिस ने बरात ले जाने से पहले ही गिफ्तार कर लिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें