अपने वाहन से नजीबाबाद जाने वाले हो जाएं सावधान, सड़क पर बने गड्ढे दे रहे हैं बड़ी दुर्घटना को न्यौता, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। यदि आप अपने वाहन से नजीबाबाद या फिर बिजनौर जा रहे हैं तो बड़ी सावधानीपूर्वक अपने वाहन को रोड पर बने बड़े-बड़े गड्ढों से बचाकर चलाएं अन्यथा कोई भी अप्रिय घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

दरअसल मेरठ पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 534 के कोटद्वार से लेकर नजीबाबाद तक खस्ताहाल है। इस मार्ग पर जानलेवा गड्ढे बन चुके हैं। कई गड्ढे तो बहुत गहरे हो चुके हैं। इन गड्ढों में जाकर वाहन भी हिल जा रहे है। यदि यह सड़क समय रहते नहीं बनाई गई तो सड़क गड्ढों में तब्दील हो जाएगी। वाहन चालकों का कहना है कि इस मार्ग को टूटे हुए काफी समय हो गया है, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग का कोई भी अधिकारी इस ओर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। वाहन चालकों ने शीघ्र ही कोटद्वार से नजीबाबाद जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को फिर से बनाए जाने की मांग की है।

You cannot copy content of this page