भाबर के दुकानदार शराब की बोतलों में बेचने लगे पेट्रोल, वीडियो वायरल
कोटद्वार। भाबर के व्यापारी शराब को बोतल में पेट्रोल बेचकर उठाने लगे है। संबंधित विभाग भी चैन की नींद सोया हुआ है।
जानकारी के मुताबिक कोटद्वार के भाबर इलाके में दुकानों पर खुलेआम पेट्रोल की बिक्री की जा रहा है। इसका खुलासा उस समय हुआ जब मीडिया की एक टीम वहां पहुंची। शराब की 750 मिली लीटर की बोतलों में 100 रुपए और रॉयल स्टैग की हाफ बोतल में 50 रुपए का पेट्रोल मिल रहा है। यह पेट्रोल लोगों को पेट्रोल पंप से भी महंगा दिया जा रहा है। पेट्रोल पंप पर 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 93 रुपये है।
जबकि भाबर के दुकानदार 750 मिली.100 रुपये में दे रहे हैं। दुकानों में पेट्रोल भंडारण किया जा रहा है।रिहायशी इलाकों में यह अवैध बिक्री धड़ल्ले से चल रही है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक ज्वलनशील पेट्रोल और डीजल की बोतल या केन में बिक्री अवैध है। फिर भी पेट्रोल पंप संचालक अधिक लाभ के चक्कर में ग्रामीणों को बोतलों और केनों में ये पदार्थ बेच रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें