भीमगोडा निवासी डॉक्टर की सड़क हादसे में मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। भीमगोडा निवासी और भूमानंद अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर अजय शर्मा की मंगलवार देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, डॉक्टर अजय शर्मा रायवाला से बाइक पर घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की खबर मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया। परिजन और आसपास के लोग गहरे सदमे में हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि डॉक्टर अजय शर्मा अपने मिलनसार स्वभाव और सेवाभाव के कारण क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे। घटना की सूचना लगते ही बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। ट्रक को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। इस दुर्घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।

डॉ. अजय शर्मा के निधन से चिकित्सा जगत और स्थानीय क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है।

You cannot copy content of this page