बड़ा हादसाः पीपलकोटी के नमामि गंगे प्रोजेक्ट में फैला करंट, चौकी इंचार्ज समेत 15 की मौत
देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। मंगलवार देर रात चमोली जिले में चल रहे नमामि गंगे प्रोजेक्ट में करंट फेलने से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में पीपलकोटी पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रदीप रावत सहित चार लोगों को मौत हो गई। जबकि घायल आठ लोगों को हेलीकॉप्टर से उपचार के लिए एम्स अस्पताल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक नमामि गंगे प्रोजेक्ट में हरमनी ग्राम निवासी गणेश पुत्र महेंद्र आपरेटर के पद पर कार्यरत था। बीती रात गणेश की पुल के नीचे कार्य करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। करंट फेलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे पीपलकोटी चौकी प्रभारी प्रदीप रावत और होमगार्ड मुकुंदी नाथ मृतक का पंचायतनामा भरने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए थे। पंचायतनामा भरने के दौरान दोबारा करंट फैलने से चौकी प्रभारी प्रदीप रावत और होमगार्ड मुकुंदीनाथ समेत एक अन्य ग्रामीण की मौत हो गई। करंट लगने से आठ अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से एम्स अस्पताल भेजा गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें