श्यामपुर कांगड़ी में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 10 बीघा सरकारी भूमि से हटाया अतिक्रमण

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में जनपद हरिद्वार में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जिला प्रशासन सार्वजनिक संपत्तियों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सख़्ती से कदम उठा रहा है।

इसी क्रम में शनिवार को उप जिलाधिकारी हरिद्वार जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में तहसील प्रशासन की टीम ने श्यामपुर कांगड़ी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 10 बीघा सरकारी भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया। कार्रवाई के दौरान जेसीबी मशीनों की सहायता से अवैध कब्जे ध्वस्त किए गए और भूमि को प्रशासन के कब्जे में लिया गया।

उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि उक्त भूमि पर लंबे समय से अवैध कब्जा किया गया था, जिसकी शिकायतें प्रशासन को प्राप्त हो रही थीं। जांच एवं सीमांकन के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाइयां निरंतर जारी रहेंगी।

कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग एवं पुलिस बल की मौजूदगी में पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई। प्रशासन की इस सख़्त कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया है।

जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सरकारी भूमि पर अतिक्रमण से बचें और यदि कहीं अवैध कब्जा नजर आए तो उसकी सूचना प्रशासन को दें, ताकि सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा और जनहित सुनिश्चित की जा सके।

You cannot copy content of this page